मारपीट कर दुकानदार से छीने 15 हजार

घसीटपुरा अड्डे पर करियाना की दुकान को बंद करके वापिस जा रहे व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर उसके पास से करीब 15 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:15 PM (IST)
मारपीट कर दुकानदार से छीने 15 हजार
मारपीट कर दुकानदार से छीने 15 हजार

संवाद सहयोगी, बटाला

शनिवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे घसीटपुरा अड्डे पर करियाना की दुकान को बंद करके वापिस जा रहे व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर उसके पास से करीब 15 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। यह घटना रेलवे फाटक डंडियाल नत के पास हुआ।

गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति जसपाल सिंह पुत्र सर्वण सिंह डडियाल नत को उसके परिवारिक परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल बटाला में उपचाराधीन दाखिल करवाया गया । सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जख्मी व्यक्ति जसपाल सिंह ने बताया कि उसकी घसीटपुरा अड्डे पर एक करियाना की दुकान है। जिसे वे रोजाना की तरह देर रात साढ़े नौ बजे बंद करके अपने बाइक पर सवार होकर वापिस घर की तरफ जा रहा था, जब वे रेलवे फाटक डडियाला नत के पास पहुंचा तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक को रोक लिया व तेजधार हथियारों के साथ उसपर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर उसके पास से करीब 15 हजार रूपए छीन कर मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में घर पर फोन करके परिवारिक परिजनों को मौके पर बुलाया। जहां परिवारिक परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दाखिल करवाया गया।

इस मौके पर सिविल अस्पताल बटाला में पहुंचे थाना सदर पुलिस ने जख्मी व्यक्ति का ब्यान दर्ज कर लिया है। थाना सदर के एसएचओ सुखराज सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है। फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सोलर सिस्टम की आठ प्लेटें चोरी थाना कलानौर की पुलिस ने खेतों में लगे सोलर सिस्टम की आठ प्लेटें चोरी करने के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रणजीत सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी जैलदार मोहल्ला कालोनी को बताया कि उसकी सात एकड़ जमीन डेरा बाबा नानक रोड कलानौर में है। अपनी जमीन में लगी पानी वाली मोटर पर आठ प्लेट सोलर सिस्टम की लगी हुई थी। 23 फरवरी को वह अपने खेतों में अपने घर गया गया था। अगली सुबह जब वह अपने खेतों की ओर गया तो देखा कि मोटर पर लगी सोलर सिस्टम की आठ प्लेटें गायब थी, जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया।

chat bot
आपका साथी