क्लेरिकल स्टाफ ने मांगें नहीं मानने पर जताया रोष

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन की प्रदेश कमेटी के फैसले अनुसार मुलाजिम 15 से 18 जून तक गेट रैलियां करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:28 PM (IST)
क्लेरिकल स्टाफ ने मांगें नहीं मानने पर जताया रोष
क्लेरिकल स्टाफ ने मांगें नहीं मानने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन की प्रदेश कमेटी के फैसले अनुसार मुलाजिम 15 से 18 जून तक गेट रैलियां करेंगे। इसी के संदर्भ में जिला गुरदासपुर के विभिन्न विभागों के क्लेरिक्ल स्टाफ ने अपने-अपने दफ्तरों के बाहर मंगलवार से मांगें न मंजूर करने से खफा होकर गेट रैलियां शुरू की।

प्रदेश सरपरस्त रघुबीर सिंह बढ़वाल, प्रदेश वित्त सचिव सर्बजीत सिंह, जिला चेयरबमैन बलजिदर सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष सावन सिंह, जिला जनरल सचिव राजदीप सिंह, जिला वित्त सचिव मेनुअल और आफिस सचिव रविदर कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों की मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने बताया कि छठे पे कमिशन की रिपोर्ट 01-01-2016 से लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, डीए की बकाया किस्तें सहित एरियर अदा करने और कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने आदि मुख्य मांगें हैं। इनकी पूर्ति के लिए चार दिवसीय गैट रैलियां की जा रही हैं। यदि सरकार उक्त मांगों को फिर भी नहीं मानती तो पंजाब का समूह क्लेरिक्ल स्टाफ 23 जून से 27 जून तक हड़ताल पर जाएगा। केवल कोविड-19 से संबंधी काम किए जाएंगे। गैट रैली में जिला उपाध्यक्ष सतीशपाल सैनी, फूड सप्लाई से प्रगट सिंह, इरिगेशन से गुरप्रीत सिंह बब्बर, शिक्षा विभाग से पुष्पिदर सिंह, एआरडीआर से दलबीर भोगल, वेलफेयर दफ्तर से पवन कुमार, पशु पालन से जसप्रीत सिंह, एक्साइज से गुरजीत सिंह, भू रक्षा से मनजीत लाल, डीएसएसओ से हरविदर सिंह, पंचायती से गुरविदर पाल सिंह, रोजगार दफ्तर से संजीव कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी