सरकारी अस्पताल काहनूवान की सिविल सर्जन ने की चेकिग, पाया गया पूरा स्टाफ उपस्थित

वीरवार को सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने सरकारी अस्पताल काहनूवान की औचक चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:18 PM (IST)
सरकारी अस्पताल काहनूवान की सिविल सर्जन ने की चेकिग, पाया गया पूरा स्टाफ उपस्थित
सरकारी अस्पताल काहनूवान की सिविल सर्जन ने की चेकिग, पाया गया पूरा स्टाफ उपस्थित

संवाद सहयोगी, काहनूवान : वीरवार को सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने सरकारी अस्पताल काहनूवान की औचक चेकिग की। इस दौरान सीएचसी काहनूवान का पूरा स्टाफ उपस्थित पाया गया। इसके बाद उन्होंने कोरोना फ्लू कार्नर व कोरोना वेक्सीनेशनल सेंटर का निरीक्षण किया, जो कि सही पाया गया।

उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों के अधिक से अधिक सैंपल लिए जाए। यदि कोई मरीज कोरोना पाजिटिव आए तो उस मरीज को मिशन फतेह किट तुरंत दी जाए। किसी भी कम में ढील न की जाए और कोरोना वैक्सीन लगाने के काम को भी सही तरीके से करने की हिदायतें जारी की। इसके बाद सब सेंटर तिब्बड़ की चेकिग, वहां पर भी पूरा स्टाफ उपस्थित पाया गया। इस मौके पर डा. जगजीत सिंह, डा. अंकुर कौशल, डा. विवेक, डा. रीतू बाला, रछपाल सिंह, आशा रानी, दलीप राज व लखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी