29 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधर पर अलोवाल के नजदीक एक खाली प्लाट में से चंडीगढ़ मार्का 29 पेटी शराब बरामद की। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपित फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:59 PM (IST)
29 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
29 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बटाला : आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधर पर अलोवाल के नजदीक एक खाली प्लाट में से चंडीगढ़ मार्का 29 पेटी शराब बरामद की। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपित फरार हो गया। थाना सिविल लाइन की पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित तस्करो की पहचान रछपाल सिंह निवासी गांव धीर और लखबीर सिंह निवासी गांव छित्त(फरार) के तौर पर हुई है। रछपाल को काबू कर लिया गया।

मंगलवार को आबकारी विभाग के आफिसर रजिदर तलवार, आबकारी टीम फोर्स के इंचार्ज जसविदर सिंह बाजवा, रजिदर वाइन के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह उप्पल उर्फ गोपी ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार देर रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अलोवाल के एक खाली प्लाट में भारी मात्रा में चंडीगढ़ मार्का अंगेजी शराब की पेटियां गाड़ी से उतारी गई हैं। देर रात लगभग एक बजे मौके पर जाकर छापेमारी की गई। इस दौरान 29 पेटी शराब, (348 बोतल) बरामद की गई। मौके पर रछपाल सिंह को पकड़ा गया। दूसरा आरोपित लखबीर सिंह फरार हो गया। बरामद शराब को कब्जे में लेकर पकड़े गए आरोपित को सिविल लाइन की पुलिस के हवाले कर दिया गया। बटाला क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी

रजिदर तलवार ने कहा कि बरामद शराब चंडीगढ़ से लाई गई है। जब उनसे पूछा गया कि ये तस्कर चंडीगढ़ से शराब लाकर यहां क्यों बेचते हैं। तो उन्होंने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ में सस्ती मिलती है। जो शराब बरामद की है वह बटाला के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई होनी थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वे नाकों पर खड़ी पुलिस टीम सचेत करें कि वे वाहनों की चेकिग करें। यह शराब बाहर से इतने नाकों को पार करके बटाला क्षेत्र में कैसे आ रही है। दो माह में 100 से अधिक शराब की पेटियां बरामद

रजिदरा वाइन के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह उप्पल ने बताया कि पिछले दो माह में बाहर से बेचने के लिए बटाला क्षेत्र में आती 100 से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। बटाला क्षेत्र में आ रही शराब से उनके ठेकों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने पुलिस ने मांग की कि वे नाकों पर इन तस्करों पर नकेल डाले।

chat bot
आपका साथी