सीएम के बयान के बाद बटाला को जिला बनाने की संभावना बढ़ी

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा है कि बटाला को जिला बनाने पर पहले से ही विचार चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:06 PM (IST)
सीएम के बयान के बाद बटाला को जिला बनाने की संभावना बढ़ी
सीएम के बयान के बाद बटाला को जिला बनाने की संभावना बढ़ी

संजय तिवारी, बटाला

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा है कि बटाला को जिला बनाने पर पहले से ही विचार चल रहा है। उनके इस बयान के बाद बटाला को जिला बनाने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है। बटाला के जिला बनने की संभावनाओं को लेकर शहर के लोगों में भारी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों को पूरी उम्मीद है कि बाबा नानक के विवाह समागम पर 13 सितंबर को मुख्यमंत्री बटाला को जिला बनाने की घोषणा करेंगे।

बटाला को जिला बनाने की मांग यहां के लोग काफी जोर-शोर से कर रहे हैं। उधर, गुरदासपुर के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। गुरदासपुर के वकीलों ने इसके विरोध में मंगलवार को कामकाज ठप भी रखा। सरकार को मंत्रियों यहां मांग पत्र दिए जा रहे हैं। वहीं सीएम तक पहुंच करने की भी बात कही जा रही है। अब देखना यह है कि आखिर कब बटाला के लोगों के लिए वह खुशी भरा पल आएगा, जब पंजाब सरकार बटाला को जिला बनाएगी। 41

सुरिदर कलसी ने 25 साल पहले उठाया था बटाला को जिला बनाने का मुद्दा

बेशक बटाला को जिला बनाने के लिए आज सभी राजनीतिक दल संयुक्त अथवा अपने स्तर पर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और इसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं। लेकिन बटाला को जिला बनाने की सर्वप्रथम मांग आजाद पार्टी के प्रांत अध्यक्ष सुरिदर सिंह कलसी ने की थी। कुछ समय पश्चात एडवोकेट जतिदर सिंह माना तो इस संघर्ष से किनारा कर गए, लेकिन सुरिदर सिंह कलसी लगातार अपने साथियों सहित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विरुद्ध धरने अथवा प्रदर्शन कर बटाला को जिला बनाने की मांग करते रहे। कुछ समय पूर्व शिवसेना बाल ठाकरे के प्रांत उपाध्यक्ष रमेश नैय्यर के इस मुद्दे पर कलसी से हाथ मिला लेने और विजय त्रेहन का साथ मिलने से इस मांग को मजबूती मिली थी। 44,45

कैबिनेट मंत्री बाजवा, रंधावा और राज्यसभा सदस्य प्रताप बाजवा कर चुके हैं मांग

हाल के दिनों से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा, मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा, पंजाब हेल्थ कारपोरेशन सिस्टम के चेयरमैन अश्विनी सेखड़ी के अतिरिक्त राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा इस मुद्दे को लेकर खुलकर मैदान में आ चुके हैं। अब बटाला निवासियों को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री 13 सितंबर को बाबे के वार्षिक विवाह पर्व पर बटाला को जिला घोषित करेंगे। 42

बटाला को जिला घोषित किया जाए : समाजसेवक जगजोत संधू

बटाला के समाजसेवक युवा जगजोत सिंह संधू ने पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व से पहले बटाला को पूर्ण रेवेन्यू जिला बनाने की मांग की है। संधू ने कहा कि बटाला श्री गुरु नानक देव जी की चरण छोह प्राप्त धरती है। उनसे संबंधित गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, डेरा साहिब, अच्चल साहिब यहां सुशोभित हैं। वहीं प्राचीन मंदिर श्री अच्चलेश्वर धाम है। दूसरी ओर बटाला को बर्ड आफ एशिया भी कहा जाता था। बटाला एक औद्योगिक शहर है और पूरे एशिया में यहां के उद्योग की डिमांड होती थी। पिछले लंबे से बटाला को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर दी जा रही बधाई

मुख्यमंत्री कैप्टन की तरफ से बटाला के जिला बनाने के विचार पर बयान देने पर शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इंटरनेट मीडिया पर लोगों की तरफ से 13 सितंबर को बटाला को जिला घोषित करने को लेकर मैसेज भी अपलोड किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी