अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित समस्याओं का हल करने के दिए निर्देश

पंचायत भवन में पंजाब राज्य अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन मनव्वर मसीह ने समूह जिला अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित मसलों को लेकर बैठक गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 05:30 PM (IST)
अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित समस्याओं का हल करने के दिए निर्देश
अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित समस्याओं का हल करने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंचायत भवन में पंजाब राज्य अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन मनव्वर मसीह ने समूह जिला अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित मसलों को लेकर बैठक गई। इसमें एडीसी रणबीर सिंह मूधल, एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल, डीपीपीओ लखविदर सिंह रंधावा, राकेश विलियम, सोनू संघर विशेष रूप से शामिल हुए।

चेयरमैन मसीह ने अधिकारियों से विभिन्न गांवों से संबंधित मसलों को हल करने के लिए निर्देश दिए। इसमें गुरदासपुर में संयुक्त श्मशानघाट बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने, गांव विधिपुर के श्मशानघाट की निशानदेही करने व गिरदावरी बदलने संबंधी, विधिपुर चर्च के पानी का निकास करने व गांव नवां नौशहरा के गंदे पानी की निकासी संबंधी अधिकारियों को बोला गया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओं को जल्दी हल करके कमिशन को सूचित किया जाए। अल्पसंख्यक कमिशन व सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है। बैठक के बाद चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने अधिकारियों के साथ विधिपुर के पास धारीवाल व नौशहरा मज्झा सिंह गांवों का दौरा किया। इस मौके पर तहसीलदार अरविद वर्मा, संजीव मन्नण जिला भलाई अफसर, डीएसपी सुखपाल सिंह, पास्टर सरदूल, साबी मंगल हुसैन, कुलजीत सिंह सचिव मार्केट कमेटी, बब्बा मसीह प्रधान, साबी, संजीव सहोत्रा, बूटा मसीह, अमरीक मसीह, प्रदीप मसीह, रजत मसीह, बब्बा मसीह, हैप्पी मसीह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी