बिजली बिल माफी के लिए भरे फार्म

विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के बेटे व जिला परिषद गुरदासपुर से चेयरमैन रविनंदन सिंह उर्फ निक्कू बाजवा ने अपने कार्यालय में पंजाब सरकार द्वारा हर वर्ग के घरेलू खपतकारों के बकाया बिजली बिल माफ स्कीम के तहत हलके के लोगों के फार्म भरे गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:15 PM (IST)
बिजली बिल माफी के लिए भरे फार्म
बिजली बिल माफी के लिए भरे फार्म

संवाद सहयोगी, किला लाल सिह : विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के बेटे व जिला परिषद गुरदासपुर से चेयरमैन रविनंदन सिंह उर्फ निक्कू बाजवा ने अपने कार्यालय में पंजाब सरकार द्वारा हर वर्ग के घरेलू खपतकारों के बकाया बिजली बिल माफ स्कीम के तहत हलके के लोगों के फार्म भरे गए।

चेयरमैन बाजवा ने बताया कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा 2 किलोवाट मंजूरशुदा लोड तक के सभी घरेलू खपतकारों के पिछले बिजली बकाया बिल माफ किए जा रहे हैं। इसके तहत हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां के जो भी योग्य खपतकार हैं और जिनका दो किलोवाट तक का लोड है। उनके लिए कार्यालय टीम द्वारा हलके के सभी गांवों व शहरों के सभी वार्डो में कैंप लगाए जाएंगे। कुछ परिवार आर्थिक कमजोर होने की वजह से बिजली का बिल भरने में असमर्थ हैं। समय में बिल न भरने की वजह से बिजली विभाग द्वारा उनके बिजली मीटर तक काट दिए गए थे। पंजाब सरकार ने 31 अगस्त 2021 तक जितनी भी बकाया राशि है उस पर पंजाब सरकार की तरफ से रोक लगा दी गई है तथा सारी राशि पंजाब सरकार की तरफ से ही भरी जाएगी। जिन परिवारों के बिजली की अदायगी न करने की वजह से कनेक्शन काट दिए गए हैं उनके भी बिजली मीटर दोबारा से बहाल किए जाएंगे। इस मौके सिकंदर सिंह पिए, अमृतपाल सिंह, हरबख्शीश सिंह, बलकार सिंह, गगनदीप सिंह, जगरूप सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह, सरपंच बलजिदर सिंह, सरपंच बलराज सिंह, सरपंच हरप्रीत सिंह, सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच सतनाम सिंह, सरपंच सिकंदर सिंह, सरपंच सरबजीत सिंह, सरपंच मनमोहन सिंह नामधारी, सरपंच हरजिदर सिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, सरपंच जोगा सिंह दालम, सरपंच संतोख सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी