मोनी मंदिर में श्री गणेश उत्सव मनाया

मोनी मंदिर में श्री गणेश उत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। इस दौरान मंदिर में धार्मिक रीति रिवाजों से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की। शास्त्री अमित शर्मा और पंडित कमल किशोर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी श्री गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:25 PM (IST)
मोनी मंदिर में श्री गणेश उत्सव मनाया
मोनी मंदिर में श्री गणेश उत्सव मनाया

संवाद सूत्र, धारीवाल : मोनी मंदिर में श्री गणेश उत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। इस दौरान मंदिर में धार्मिक रीति रिवाजों से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की। शास्त्री अमित शर्मा और पंडित कमल किशोर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी श्री गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है। रोजाना सुबह पूजा अर्चना की जाएगी। शाम के समय भजन मंडलियों द्वारा धार्मिक भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया जाएगा। 19 सितंबर को धारीवाल में शोभायात्रा निकालने के बाद भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन स्थानीय नहर में किया जाएगा। इस मौके पर नरेश महाजन, प्रेम पाल, राकेश महाजन, शिवम नंदा, अनुपमा महाजन, सोनिया नंदा, रमा कुमारी, पायल शर्मा, नितेश आदि उपस्थित थे। पूजा के बाद गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की

वहीं दीनानगर में हिदू महासभा की ओर से पनियाड़ में राधा कृष्ण मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई। इससे पहले पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा आए हुए भक्तजनों द्वारा कीर्तन किया गया। इस मौके पर मोहित सिंह, नवदीप सिंह, रघुनंदन, रोहित, दीपक, राकेश सिंह, कश्मीर, अमर, अंकू, भगत सिंह, पवन, सचिन, सनी, रजत, राजेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी