शिअद ने चार अगस्त तक युवक के हत्यारों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम

पिछले दिनों पुलिस थाना भैणी मियां खां के अधीन आते गांव मौजपुर में एक युवक का बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:01 PM (IST)
शिअद ने चार अगस्त तक युवक के हत्यारों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम
शिअद ने चार अगस्त तक युवक के हत्यारों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, काहनूवान : पिछले दिनों पुलिस थाना भैणी मियां खां के अधीन आते गांव मौजपुर में एक युवक का बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में नामजद किए छह लोगों में से पांच लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इससे मृतक के परिवार व गांव के लोगों में रोष पाया जा रहा है। पीड़ित परिवार को इंसाफ देने के लिए शिअद नेता गुरइकबाल सिंह ने अपने साथियों सहित बुधवार को थाने के घेराव करने का फैसला किया था। मगर इस दौरान पुलिस प्रशासन व शिअद के शिष्टमंडल में हुई बातचीत के बाद अकाली दल ने थाने का घेराव स्थगित कर दिया। इसके बाद पुलिस को तीन अगस्त का समय दिया गया है।

शिअद की पीएसी सदस्य गुरइकबाल सिंह माहल, पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह पंडोरी, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह, भगत सिंह, सेवा सिंह आदि ने बताया कि यदि पुलिस ने तीन अगस्त तक इस मामले में नामजद शेष पांच आरोपित को काबू न किया तो चार अगस्त को थाने का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर करनैल सिंह, कर्म मसीह, पलविदर सिंह, डा. सुखवंत सिंह, जसबीर सिंह, चरणजीत सिंह, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, सुरिदर सिंह, कुलदीप सिंह काहलों, लखविदर सिंह बाजवा आदि उपस्थित थे। उधर, थाना प्रभारी सुदेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामले का मुख्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपितों की इस मामले में होने की जांच की जा रही है, जो भी जांच में आरोपित पाया गया उसे गिरफ्तार कर कानून अनुसार सजाएं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी