महिला की मौत के मामले में पति सहित जेठ व ससुर के खिलाफ मामला

पिछले दिनों एक महिला की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:58 PM (IST)
महिला की मौत के मामले में पति सहित जेठ व ससुर के खिलाफ मामला
महिला की मौत के मामले में पति सहित जेठ व ससुर के खिलाफ मामला

संवाद सहयोगी, बटाला : पिछले दिनों एक महिला की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतका के मायके परिवार वालों ने गांधी चौक में महिला का शव रखकर धरना प्रदर्शन करते हुए महिला के पति व ससुरालियों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति, जेठ व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना सिविल लाइन के इंस्पेक्टर अमोलक सिंह ने बताया कि बलजीत कौर निवासी गांव पुंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की मनदीप कौर की शादी करीब तीन साल पहले संदीप सिंह निवासी मुर्गी मोहल्ला हरनाम नगर के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी लड़की मनदीप कौर को उसका पति जबरन शरीरिक शोषण करवाता रहा। जब वह रोकते थे तो वह आगे से गाली गलौज करता था और जान से मारने की धमकियां देता था। करीब चार दिन पहले उसे बेटी मनदीप कौर का फोन आया कि उसे यहां से ले जाओ, क्योंकि उसका पति संदीप सिंह, ससुर तरलोक सिंह, जेठ सोनू बर्दाश्त से बाहर उसे टार्चर कर रहे हैं। उससे मारपीट की जाती है, जिस कारण उसका शरीर कमजोर हो गया है, अब वह नहीं बचेगी।

बलजीत कौर ने बताया कि 29 जुलाई को उसका दामाद संदीप सिंह ने उसकी बेटी को घर से बाहर कर दिया, जिसकी बहुत ज्यादा बुरी हालत थी। वह खुद शाम तक उसे ठीक करने के लिए दवा देती रही, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर मनदीप कौर को सिविल अस्पताल बटाला में लाया गया, जहां इलाज के 15 मिनट के बाद ही उसकी मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि मामले संबंधी पुलिस ने उक्त विवाहिता के पति संदीप सिंह निवासी मुर्गी मोहल्ला हरनाम नगर, जेठ सोनू और ससुर तरलोक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी