हेरोइन, पिस्टल, मैगजीन व कारतूस सहित सफारी चालक काबू

सीआइए स्टाफ गुरदासपुर ने नाकाबंदी के दौरान हेरोइन एक पिस्टल मैगजीन व जिदा रौंद सहित गाड़ी चालक को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:15 PM (IST)
हेरोइन, पिस्टल, मैगजीन व कारतूस सहित सफारी चालक काबू
हेरोइन, पिस्टल, मैगजीन व कारतूस सहित सफारी चालक काबू

संवाद सहयोगी, कलानौैर :

सीआइए स्टाफ गुरदासपुर ने नाकाबंदी के दौरान हेरोइन, एक पिस्टल, मैगजीन व जिदा रौंद सहित गाड़ी चालक को काबू किया है।

एसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि सीआइए स्टाफ गुरदासपुर के एएसआइ कमल किशोर ने पुलिस पार्टी सहित रुडियाणा मोड़ टी प्वाइंट कलानौर पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान डेरा बाबा नानक साइड से एक सफारी गाड़ी पीबी 02 बीएस 0575 आई। जिसको संदेह के आधार पर रोका गया। जिसमें कुलविदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सुख सागर एवेन्यू तलवंडी नाहर (अमृतसर) सवार था।

गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके डैशबोर्ड पर सात ग्राम 400 मिलीग्राम हेरोइन, एक पिस्टल मेड इन इटली सहित दो मैगजीन व 12 कारतूस बरामद हुए। उक्त सामान को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नशीली गोलियों सहित दो आरोपित धरे

थाना सिटी की पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियो सहित दो आरोपितों को काबू कर केस दर्ज किया है।

एसआइ कंवलजीत सिंह ने बताया कि मिल्क प्लांट चौक के पास से रचना उर्फ दीपा पत्नी काला निवासी बरियार को संदेह के आधार पर काबू किया। जिससे 120 प्रतिबंधित गोलियां ंबरामद की गई। इसी तरह एएसआई गुरदेव सिंह ने बस स्टैंड की बैक साइड से मोटरसाइकिल सवार अजय मसीह निवासी मेघिया को काबू कर 200 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई।

अवैध शराब बरामद, चार नामजद

शुक्रवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से 37 बोतल अवैध शराब व 50 किलो लाहन बरामद कर चार तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार थाना सेखवां की पुलिस ने महिन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह को आठ बोतलें व प्रगट सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी तत्तला को नौ बोतलें, थाना घुमाण की पुलिस ने गुरमेज सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चोने को 50 किलो लाहन व 10 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। जबकि थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने कुलवंत सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी कोट कर्मचंद के घर से छापेमारी दौरान 10 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस अनुसार उक्त चारों तस्करों के खिलाफ एक्साईज एक्ट के अंतर्गत इनके संबंधित थानों में विभिन्न मामलें दर्ज कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी