80 लाख से बनेगी अचलेश्वर धाम को जाने वाली सड़क

विश्व प्रसिद्ध श्री अचलेश्वर धाम और गुरुद्वारा श्री अचल साहिब साहिब को एक और नया रास्ता मिल गया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:30 PM (IST)
80 लाख से बनेगी अचलेश्वर धाम को जाने वाली सड़क
80 लाख से बनेगी अचलेश्वर धाम को जाने वाली सड़क

संवाद सहयोगी, बटाला : विश्व प्रसिद्ध श्री अचलेश्वर धाम और गुरुद्वारा श्री अचल साहिब साहिब को एक और नया रास्ता मिल गया है, जिसका नींव पत्थर मंत्री तृप्त बाजवा और विधायक बलविदर सिंह लाडी की ओर से रखा गया। इस मौके जिला योजना कमेटी के चेयरमैन डा. सतनाम सिंह निज्जर, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक, श्री अचलेश्वर मंदिर कार सेवा ट्रस्ट के मुख्य सेवादार पवन कुमार पम्मा, एसडीएम बटाला बलविदर सिंह, मेयर नगर निगम सुखदीप सिंह तेजा, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट कस्तूरी लाल सेठ व गणमान्य उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग करवाएगा निर्माण

नींव पत्थर रखने के दौरान मंत्री तृप्त बाजवा ने बताया कि 23 फुट चौड़ी और करीब 800 मीटर लंबी बनने वाली इस सड़क पर 80 लाख रुपये की लागत आएगी और लोक निर्माण विभाग द्वारा यह सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने से संगत को अचलेश्वर धाम को जाने के लिए और नया रास्ता मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री अचलेश्वर धाम और गुरुद्वारा श्री अचल साहिब सांझा तीर्थ स्थान है और दुनियां भर के श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्थाएं इस स्थान से जुड़ी हुई हैं। इस तीर्थ को ओर खूबसूरत और विकसित बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

पूरी हुई संगत की मांग

विधायक बलविदर सिंह लाडी ने कहा कि संगत की काफी समय से मांग थी, जिसे मंत्री तृप्त बाजवा ने पूरा किया है। इस सड़क के निर्माण के साथ मेले के दिनों के दौरान संगत को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर गुलशन कुमार, ठेकेदार भूपिदर सिंह, संजीव शर्मा, गौतम सेठ गुड्डू, हनी मरवाहा, वरिदर शर्मा, कौंसलर अनिल कुमार बब्बी सेखड़ी, भोला, सुमित पुरी, भारत भूषण लूथरा, पवन विज, काका कुंदरा, दविदर सिंह, बंटी, साहिल शर्मा आदि मौजूद थे।

सरकार व प्रशासन का किया धन्यवाद

श्री अचलेश्वर मंदिर कार सेवा ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी पवन कुमार पम्मा और उनके सहयोगियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा, उपायुक्त गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक का तह दिल से धन्यवाद करते हुए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी