मंत्री रंधावा ने अर्लीभन्न में विकास कार्यो का रखा नींव पत्थर

श्री गुरु नानक देव जी के नाम के रूप में जाने जाते विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के गांवों की पंजाब सरकार द्वारा कायाकल्प की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:25 PM (IST)
मंत्री रंधावा ने अर्लीभन्न में विकास कार्यो का रखा नींव पत्थर
मंत्री रंधावा ने अर्लीभन्न में विकास कार्यो का रखा नींव पत्थर

संवाद सहयोगी, कलानौर : श्री गुरु नानक देव जी के नाम के रूप में जाने जाते विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के गांवों की पंजाब सरकार द्वारा कायाकल्प की जाएगी। ये बातें कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने सोमवार को गांव अर्लीभन्न में 25 लाख रुपये की लागत से तैयार करवाए गए श्मशानघाट, गलियों में इंटरलाक टाइलें, कूड़ा डंप, दो पार्को, सजावटी पौधों व सोलर लाइटों के कार्य का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते समय कही।

रंधावा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पंजाब सरकार द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब वासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौैके पर बीडीपीओ जगदीप सिंह रंधावा, सरपंच रणजीत सिंह, जसविदर सिंह, ढिल्लों, हंस राज, गुरमेज सिंह काहलों, जसबीर सिंह काहलों, निर्मल सिंह,रविदर सिंह मिटू, गुरप्रीत सिंह भट्टी, राजविदर सिंह, गुरविदर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी