मंत्री अरुणा चौधरी ने विकास कार्यो का किया उद्घाटन

वार्ड नंबर छह में स्थित कोठे पंजाब सिंह में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने डेढ़ लाख रुपये की लागत से बनने वाले श्मशानघाट में साफ सफाई के लिए कमरे एवं पानी के पंप का नींव पत्थर रखने के अलावा मगराला एवं काली माता मंदिर रोड की रिपेयर के कार्य का भी उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:35 PM (IST)
मंत्री अरुणा चौधरी ने विकास कार्यो का किया उद्घाटन
मंत्री अरुणा चौधरी ने विकास कार्यो का किया उद्घाटन

जागरण टीम, दीनानगर : वार्ड नंबर छह में स्थित कोठे पंजाब सिंह में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने डेढ़ लाख रुपये की लागत से बनने वाले श्मशानघाट में साफ सफाई के लिए कमरे एवं पानी के पंप का नींव पत्थर रखने के अलावा मगराला एवं काली माता मंदिर रोड की रिपेयर के कार्य का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा अवांखा से जीटी रोड तक करीब तीन किलोमीटर की सड़क कोठे पंजाब सिंह से होकर गुजरती है। एक करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि सड़क पहले दस फुट चौड़ी थी अब उसको 16 फुट बनाई गई है। क्योंकि बहरामपुर रोड पर बना रहे ओवरब्रिज की वजह से ट्रैफिक को कंट्रोल करना काफी मुश्किल था। इस सड़क के निर्माण से ट्रैफिक में अब काफी सुधार आएगा। इस दौरान डा. हरिदेव अग्निहोत्री एवं पार्षद गिरधारी लाल ने मंत्री अरुणा चौधरी का धन्यवाद किया। इस मौके पर मीडिया विशेष सहायक दीपक भल्ला, हरिदेव अग्निहोत्री एमसी गिरधारी लाल, सिटी प्रधान सतिदर बिल्ला, पार्षद प्रवीण बाबा सतनाम सिंह, मदनलाल दीनू कैंप, एमसी प्रदीप तुली, एमसी परमजीत, रोहित शर्मा, जगप्रीत सिंह, अजय कुमार, राजू कुमार, पवन डोगरा, एसडीओ सुरजीत सिंह, अशोक कुमार, यशपाल, रिकू कोठे पंजाब सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी