मोबाइल से एसएमएस की एडिटिग कर दुकानदारों से की ठगी

मोबाइल फोन में एसएमएस की एडिटिग कर दो नौसरबाज युवकों ने जहाज चौक के पास स्थित आटोमोबाइल की दुकानों में ठगी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:47 PM (IST)
मोबाइल से एसएमएस की एडिटिग कर दुकानदारों से की ठगी
मोबाइल से एसएमएस की एडिटिग कर दुकानदारों से की ठगी

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : मोबाइल फोन में एसएमएस की एडिटिग कर दो नौसरबाज युवकों ने जहाज चौक के पास स्थित आटोमोबाइल की दुकानों में ठगी की। ठगी के बारे में दुकानदारों को तब पता चला जब युवक सामान खरीदने के बाद उनके पेटीएम का क्यूआर कोड मांगने लगे। हालांकि युवक इतने चालाक थे कि उन्होंने पैसे ट्रांसफर नहीं किए और अपने दूसरे मोबाइल फोन पर एडिटिग कर दुकान के मालिक को एसएमएस दिखा दिया कि आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जो कुछ ही समय बाद आ जाएंगे और वहां से चलते बने। लेकिन सच यह था कि उक्त युवकों ने अपने दूसरे मोबाइल से एडिटिग कर अपने खाते से पूरी रकम से उतने पैसे कम करके एक एसएमएस बनाकर दूसरे व्यक्ति के फोन पर छोड़ दिया था कि दुकानदार को इस पर विश्वास हो सके।

घटना संबंधी जानकारी देते हुए अरोड़ा आटोमोबाइल के मालिक चंदन अरोड़ा ंव दुग्गल आटोमोबाइल के मालिक इश दुग्गल ने बताया कि कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में युवक उनकी दुकान पर आकर कुछ सामान लेकर गए। इसका बिल एक दुकान का 800 रुपये बना और दूसरी दुकान का बिल 1360 रुपये बना। जैसे ही बिल देने की बारी आई तो नौसरबाज युवक मोबाइल से एसएमएस की एडिटिग कर मैसेज भेजा और चलते बने। दुग्गल आटोमोबाइल के मालिक ने थाना सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। बता दें कि इंटरनेट पर अधिकतर लोग ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर हो रही ठगी पर शिकंजा कसने के लिए साइबर सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मोहित की ओर से आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग मोबाइल नेट बैंकिग का इस्तेमाल कर यहां पर ठगी का शिकार आसानी से हो जाते हैं। टायर वाले से भी की ठगी

कलानौर रोड पर टायर की दुकान करने वाले काला नामक व्यक्ति से भी 3500 रुपये की इसी तरीके से ठगी की गई है। हालांकि उक्त व्यक्ति की ओर से इस मामले को लेकर थाना सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है। सीसीटीवी में कैद ठग

दुग्गल आटोमोबाइल के मालिक इश का कहना है कि उनकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। दोनों आरोपितों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके आधार पर वे थाना सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।

chat bot
आपका साथी