48 घंटे बाद भी बिजली सप्लाई नहीं हुई बहाल

गत दिन हलके में चली आंधी से विभिन्न स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:47 PM (IST)
48 घंटे बाद भी बिजली सप्लाई नहीं हुई बहाल
48 घंटे बाद भी बिजली सप्लाई नहीं हुई बहाल

संस, काहनूवान : गत दिन हलके में चली आंधी से विभिन्न स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए थे। इस कारण बिजली भी गुल हो गई थी। यातायात में भी विघ्न पड़ गया था। गत दिन से ही बिजली मुलाजिम हलके के लोगों को साथ लेकर बिजली सप्लाई लाइनों की मरम्मत का काम कर रहे हैं। पर फिर भी अभी तक फीडरों की बिजली सप्लाई अब तक बहाल नहीं हो सकी।

हल्की बारिश के बाद रविवार दोपहर भीषण गर्मी महसूस की गई। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिला हरदीप कौर व कमलजीत कौर ने बताया कि घरों को बिजली सप्लाई बहुत कम मिलने के कारण उनको घरेलू कार्यो में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उधर, एसडीओ अमरदीप सिंह नागरा ने बताया कि बिजली सप्लाई लाइनों के पास आम लोगों ने बहुत सारे वृक्ष लगाए हुए हैं। तेज आंधी के कारण यह वृक्ष अक्सर ही टूटकर सप्लाई लाइनों पर गिर कर बड़े नुकसान का कारण बनते हैं। उन्होंने बताया कि मुलाजिमों की कमी के कारण ही यह समस्या का जल्द हल नहीं हो रहा।

chat bot
आपका साथी