पीएचसी रणजीत बाग में स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया

पीएचसी रणजीत बाग में सीनियर मेडिकल अफसर इंचार्ज डा. शिल्पा के नेतृत्व में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:51 PM (IST)
पीएचसी रणजीत बाग में स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया
पीएचसी रणजीत बाग में स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया

संवाद सूत्र, दोरांगला : पीएचसी रणजीत बाग में सीनियर मेडिकल अफसर इंचार्ज डा. शिल्पा के नेतृत्व में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बारे में डा. शिल्पा व बीईई संदीप कौर ने बताया कि विश्व सेहत संगठन व यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की सेहत, पोषण, विकास के लिए मां का दूध अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से एक घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करवाना व पहले छह महीने तक बच्चे को केवल स्तनपान करवाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधूरा स्तनपान या स्तनपान को उचित समय तक जारी न रखने के कारण बच्चों में निमोनिया व डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा बच्चे मोटापे का शिकार होते हैं तथा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व अंडाशय के कैंसर के रूप में केस सामने आ रहे हैं। स्तनपान न करवाने वाली महिलाओं में टाइप-2 की शुगर पाई जाती है। इस मौके पर डा. आशा, डा. गगन, हरबंस कौर, जसमीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी