पंडित मोहन लाल की 22वीं बरसी पर पुस्तक का विमोचन

पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर के इंग्लिश विभाग के मुखी डा. दिनेश शर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक वूमेन प्रे टू वाएलेशन का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:21 PM (IST)
पंडित मोहन लाल की 22वीं बरसी पर पुस्तक का विमोचन
पंडित मोहन लाल की 22वीं बरसी पर पुस्तक का विमोचन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर के इंग्लिश विभाग के मुखी डा. दिनेश शर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक 'वूमेन प्रे टू वाएलेशन' का विमोचन किया गया। यह विमोचन एसडी कालेज चंडीगढ़ के संस्थापक पंडित मोहन लाल की 22वीं बरसी पर वाइस चांसलर डा. राज कुमार बहादर, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट जीजी एसडी सोसायटी के प्रधान उपकार किशन शर्मा, डा. वैदया, डा. अधिरुद्ध जोशी, प्रिसिपल अजय शर्मा की मौजूदगी में किया गया। इसके अलावा लोकल मैनेजमेंट के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल, परमजीत सिंह, डा. सुखदेव, तेजिदर भाटिया और सीमा महाजन भी मौजूद थे। पुस्तक में मुस्लिम जगत विशेष रूप में मध्यकाल पूर्व के देशों में महिलाओं पर हो वाले अन्याय, अत्याचार और उनकी दुखमयी स्थिति पर रोशनी डालने का प्रयास किया गया है। प्रिसिपल डा. नीरू शर्मा ने डा. दिनेश शर्मा को इस पुस्तक विमोचन के मौके पर बधाई दी। भविष्य में और रचनाएं लिखने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी