शिविर में पहुंचकर 65 लोगों ने किया रक्तदान

संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन बटाला में रक्तदान कैंप लायाग गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:13 PM (IST)
शिविर में पहुंचकर 65 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में पहुंचकर 65 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, बटाला : संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन बटाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन राकेश सेठी संयोजक संत निरंकारी मंडल अमृतसर ने अपने कर कमलों से किया। इसमें बटाला शाखा ,तारागढ़ शाखा और कलानौर शाखा के भक्तों ने भाग लिया। इस शिविर में भाई बहनों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर राकेश सेठी ने कहा कि यह शिविर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद प्रेरणा और शिक्षकों द्वारा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव को मानव को प्यारा एक दूजे को बने सहारा का संदेश हमें सतगुरु माता जी से प्राप्त हुआ है। मिशन द्वारा प्रदान की जाने वाली निरंतर सेवाएं कोई एहसान नहीं बल्कि हर इंसान का कर्तव्य है। दुनिया में खून के रिश्ते का बहुत महत्व है। निरंकारी महात्मा अपना रक्तदान कर पूरी मानवता से अपना रिश्ता स्थापित कर रहे हैं। ब्लड बैंक में खून की भारी कमी है और रहेगा, वायरल के चलते कई लोगों को खून की जरूरत है, संत निरंकारी मिशन लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है और इसी कड़ी में रविवार को इस रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल बटाला के ब्लड बैंक की टीम ने ललित मोहन एवं प्रिया गीत के कुशल मार्गदर्शन में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया है। इस अवसर पर लखविदर सिंह, ब्रांच मुखी बटाला, मनोज कुमार महाजन क्षेत्रीय संचालक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरंकारी सेवादल ने अपने सेवाएं को बखूबी निभाया। इस मौके पर लोगों का रक्तदान के लाभ भी बताए गए।

chat bot
आपका साथी