जहरीली शराब से हुईं मौतों के लिए सीएम जिम्मेदार, इस्तीफा दें : भाजयुमो

जागरण संवाददाता बटाला विधानसभा हलका श्री हरगोबिदपुर के कांग्रेसी विधायक बलविदर सिंह लाडी के खिलाफ भाजयुमो के जिला प्रधान पारस बांबा के नेतृत्व मेंस अमृतसर-बटाला रोड पर धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:34 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:34 PM (IST)
जहरीली शराब से हुईं मौतों के लिए सीएम जिम्मेदार, इस्तीफा दें : भाजयुमो
जहरीली शराब से हुईं मौतों के लिए सीएम जिम्मेदार, इस्तीफा दें : भाजयुमो

जागरण संवाददाता, बटाला : विधानसभा हलका श्री हरगोबिदपुर के कांग्रेसी विधायक बलविदर सिंह लाडी के खिलाफ भाजयुमो के जिला प्रधान पारस बांबा के नेतृत्व मेंस अमृतसर-बटाला रोड पर धरना दिया गया। पुलिस फोर्स ने सैकड़ों की तादाद में भाजयुमो नेताओं व वर्करों को विधायक के आवास से पहले रोक दिया। इसके बाद भाजयुमो बटाला यूनिट ने सड़क पर धरना दिया।

अध्यक्ष पारस बांबा ने कहा कि यह धरना पंजाब में नशा रोकने में फेल रही सरकार के खिलाफ हाईकमान के आदेश के बाद दिया गया था। आधा घंटा चले रोष प्रदर्शन में भाजयुमो वर्करों ने प्रदेश की कांग्रेस की नीतियों को खूब कोसा। जहरीली शराब से पंजाब में हुई मौतों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग भी की। इस मौके पर विनोद शर्मा, भरत कल्याण, ऊाणू, जतिन शर्मा, गोमजी, अनमोल पड्डा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी