गिल ने कादियां के एसएचओ के खिलाफ डीजीपी और गृह मंत्री को लिखा पत्र

नकली शराब के कारण मारे गए 116 व्यक्तियों को इंसाफ दिलाने तथा आरोपितों पर सख्त कार्रवाई को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे धरने प्रदर्शनों में पार्टी वर्करों को हलका फतेहजंग सिंह बाजवा के निवास जाने पर बदसलूकी करने बलपूर्वक रोकने केस दर्ज करने की धमकियां देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामला पर संज्ञान लेते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल ने कादियां के थाना प्रभारी परमिंदर सिंह सिद्धु के खिलाफ आइजी बॉर्डर रेंज अमृतसर को शिकायत दर्ज करवाकर एसएचओ कादियां के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:06 AM (IST)
गिल ने कादियां के एसएचओ के खिलाफ डीजीपी और गृह मंत्री को लिखा पत्र
गिल ने कादियां के एसएचओ के खिलाफ डीजीपी और गृह मंत्री को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी कादियां : नकली शराब के कारण मारे गए 116 व्यक्तियों को इंसाफ दिलाने तथा आरोपितों पर सख्त कार्रवाई को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे धरने प्रदर्शनों में पार्टी वर्करों को हलका फतेहजंग सिंह बाजवा के निवास जाने पर बदसलूकी करने, बलपूर्वक रोकने, केस दर्ज करने की धमकियां देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामला पर संज्ञान लेते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल ने कादियां के थाना प्रभारी परमिंदर सिंह सिद्धु के खिलाफ आइजी बॉर्डर रेंज अमृतसर को शिकायत दर्ज करवाकर एसएचओ कादियां के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

गिल ने बताया कि 10 अगस्त को भाजपा के जिला सचिव जोगिन्द्रपाल नन्दु के नेतृत्व में एससी मोर्चा का प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ शांतमय प्रदर्शन था, लेकिन एसएचओ कादियां ने हाथों में बड़े बड़े लकड़ी के डंडे पकड़ कर नंदु और उसके साथियों को धमकाया गया तथा उन्हें बलपूर्वक निश्चित स्थान से खदेड़ा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त एसएचओ द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के बारे उन्होंने डीजीपी पंजाब, पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा तथा गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखित शिकायत भेजी है।

chat bot
आपका साथी