भाजपा व कांग्रेस वर्करों ने थामा अकाली दल का दामन

शिरोमणि अकाली द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए लोकहित कार्यो को देखते हुए वार्ड नंबर 11 से बड़ी संख्या में कांग्रेस व भाजपा वर्करों ने शिअद का दामन थाम लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:07 PM (IST)
भाजपा व कांग्रेस वर्करों ने थामा अकाली दल का दामन
भाजपा व कांग्रेस वर्करों ने थामा अकाली दल का दामन

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : शिरोमणि अकाली द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए लोकहित कार्यो को देखते हुए वार्ड नंबर 11 से बड़ी संख्या में कांग्रेस व भाजपा वर्करों ने शिअद का दामन थाम लिया है। शिअद के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने पार्टी में शामिल होने पर वर्करों का स्वागत करते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कांग्रेस राज के दौरान लोगों को सिवाए झूठे आश्वासन और कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई देखने के सिवाए कुछ नहीं मिला। शिअद द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यो से प्रभावित होकर वर्करों ने शामिल होने का पार्टी किया है। पंजाब में अकाली दल की सरकार के समय कच्चे मकान के लिए गुरदासपुर में साढ़े चार करोड़ रुपये की ग्रांटें बांटी थी। इसके अलावा नबीपुर कालोनी में 450 बेघर परिवारों को प्लाट भी वितरित किए थे। कांग्रेस द्वारा दिखाए झूठे सपने को हकीकत में समझकर लोग अकाली दल के अपने समय किए कार्यो को देखते हुए लगातार शिअद का हिस्सा बन रहे हैं। इस मौके पर शहरी यूथ प्रधान गुलशन सैनी, बोबी महाजन, पूर्व पार्षद रघबीर सिंह, बलजीत सिंह बिल्ला, बलविदर चिटू, जसपिदरपाल राजू के अलावा दीक्षा, आरती, डिपल कौर, सरोज, कमला, चंचल, किरण, मधू, सरबजीत कौर, हर्ष, आशा, किरन, शुभलता, शुकला, सोना, दयावंती, कमलेश, छिदो, सुमन व तृप्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी