बंद को मिला पूरा समर्थन, किसानों ने जबरन बैंक बंद करवाए

विभिन्न किसान संगठनों की ओर से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दी गई भारत बंद की काल को जिले में पूर्ण समर्थन मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:57 PM (IST)
बंद को मिला पूरा समर्थन, किसानों ने जबरन बैंक बंद करवाए
बंद को मिला पूरा समर्थन, किसानों ने जबरन बैंक बंद करवाए

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : विभिन्न किसान संगठनों की ओर से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दी गई भारत बंद की काल को जिले में पूर्ण समर्थन मिला। बंद के दौरान किसान संगठनों ने जिले में गुरदासपुर और दीनानगर में दो जगह रेलवे ट्रैक व 18 अन्य जगहों पर धरने लगाए। इसके चलते यातायात को लेकर तकरीबन पूरा जिला जाम रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई। इसी तरह गुरदासपुर रेलवे स्टेशन से होकर निकलने वाली पांच में से चार ट्रेनें भी रद कर दी गई। जबकि जिले के विभिन्न बैंकों में करीब 500 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ।

गौरतलब है कि किसान संगठनों की ओर से सोमवार को भारत बंद की काल की गई थी। इसके तहत किसानों द्वारा जगह-जगह पर रोष प्रदर्शन के कार्यक्रम रखे गए थे। हालांकि बंद को अधिकतर लोगों ने खुद ही समर्थन करते हुए अपनी दुकानें व अन्य व्यापारिक कामकाज बंद रखे, लेकिन शहर में प्रदर्शन कर रहे कुछ युवकों ने गुरदासपुर के कुछ बैंकों में जाकर जबरन बंद करवा दिया। हालांकि इस दौरान थाना सिटी के एसएचओ जबरजीत ने उन्हें एसा न करने की चेतावनी भी दी। लेकिन इसके बावजूद जब प्रदर्शनकारी कुछ बैंकों में पहुंचे तो बैंक कर्मचारियों ने संभावित नुकसान को देखते हुए खुद ही बैंकों को बंद कर दिया। स्टेशन पर पूरे दिन यात्री हुए परेशान

रेलवे स्टेशन पर मौजूद बिहार जाने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें बंद संबंधी कोई जानकारी न होने के चलते उन्होंने 22 सितंबर को ही आनलाइन टिकटें बुक करवाई हुई थीं। लेकिन जब वे गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि किसानों के बंद के कारण ट्रेनें जगह जगह रोक दी गई हैं। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन बटाला, एक गुरदासपुर व शेष पठानकोट में रुकी हुई है। उन्होंने बताया कि वे सुबह से बिना कुछ खाए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। जबकि उन्हें अब भी कुछ भी पता नहीं है कि ट्रेन आखिर कब तक आएगी। बाजार व सब्जी मंडी भी रही बंद

शहर की दुकानों के अलावा हर व्यापार पूर्ण रूप से बंद रहा। सब्जी मंडी में भी वीरानगी छाई रही। उधर सरकारी कार्यालयों में भी लोग नहीं पहुंचे। यातायात प्रभावित होने की वजह से लोगों ने एक से दूसरे स्थान पर जाने से गुरेज किया। वहीं पेट्रोल पंप भी बंद रहे। हालांकि इस दौरान मेडिकल सुविधाएं जारी रही जबकि शहर में दवा की दुकानें खुली रही। बैंकों में 500 करोड़ का लेन-देन प्रभावित

जिला लीड बैंक मैनेजर वरिदर कुमार ने बताया कि बंद के कारण लोग बैंकों में नहीं पहुंचे। वहीं अधिकतर बैंकों की ब्रांचों में जबरन घुसकर प्रदर्शनकारियों ने ब्रांचें बंद करवा दी। इस कारण जिले के विभिन्न बैंकों में होने वाला करीब 500 कारोबार प्रभावित हुआ।

chat bot
आपका साथी