भगवानपुर कबड्डी क्लब ने कोट खां मोहम्मद के दशहरा टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार जीता

हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक दशहरा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन गांव कोट खां मोहम्मद में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:59 PM (IST)
भगवानपुर कबड्डी क्लब ने कोट खां मोहम्मद के दशहरा टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार जीता
भगवानपुर कबड्डी क्लब ने कोट खां मोहम्मद के दशहरा टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार जीता

संवाद सहयोगी, काहनूवान : हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक दशहरा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन गांव कोट खां मोहम्मद में किया गया। इसमें 70 किलो भार वर्ग की 20 टीमें पहुंचीं। इसके अलावा चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्लबों की टीमों ने भी भाग लिया।

आयोजकों ने बताया कि डीएसपी एचएस संधू और थाना भैणी मियां खां के प्रभारी सुरिदरपाल सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजकों ने मेहमान कबड्डी टीमों और गणमान्यों को भी विशेष सम्मान दिया। राम नाटक क्लब के डायरेक्टर मनोज शौंकी व अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार भी क्षेत्र की संगत ने दशहरा मेले की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि बड़े कबड्डी क्लबों में वाहेगुरु कबड्डी अकादमी राजाराम, भगवानपुर कबड्डी क्लब, बाबा आत्मा सिंह कबड्डी क्लब घड़ियाला और बाबा हुंदल कबड्डी क्लब बोपराई ने भाग लिया। फाइनल में भगवानपुर कबड्डी क्लब ने वाहेगुरु कबड्डी क्लब राजाराम को हराया। बेस्ट रेडर और स्टापर को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा लड़कियों के लिए शो मैच का भी आयोजन किया गया। बलराज सिंह बल्ला को भी अमित यूएसए द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए डा. गुरचरण सिंह गांधी ने कहा कि भगवान रामचंद्र के जीवन की शिक्षाओं पर चलकर समाज और मनुष्य को बुराइयों से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर राजिदर शर्मा, पारस शर्मा, युवा कांग्रेस नेता हरदेव सिंह, दविदर सिंह, सोनू, जसबीर सिंह लाडी, अनिल सिंह, राजकुमार काका, राजेश कुमार, राजन शर्मा, राजिदर शर्मा, बंटी फौजी, बलविदर सिंह पनू, राकेश कुमार, सतवीर सिंह, बब्बू, बिक्रम सिंह, रिकू सेठी, विजय कुमार फौजी, निशान सिंह के अलावा अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। विजेताओं को आयोजकों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी