घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी के दस्तावेज जरूर चेक करें : डीएसपी

अधिकतर लोग घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी के दस्तावेजों की जांच नहीं करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:01 PM (IST)
घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी के दस्तावेज जरूर चेक करें : डीएसपी
घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी के दस्तावेज जरूर चेक करें : डीएसपी

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : अधिकतर लोग घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी के दस्तावेजों की जांच नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस नाकों के दौरान पकड़े जाने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मजबूर में पुलिस को ऐसे लोगों का चालान काटना पड़ता है।

गुरदासपुर के सिटी डीएसपी सुखपाल सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन किसी कीमत पर ना दें। ऐसा करना कानूनन जुर्म है। कई बार पुलिस नाके को देखकर छोटे बच्चे गाड़ी को तेज चलाते हैं, जो सड़क हादसे का कारण बनते हैं। 18 साल के बालक व्यक्ति को देश के कानून के मुताबिक ड्राइविग लाइसेंस मुहैया करवाया जाता है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक अपने ड्राइविग लाइसेंस व वाहन के दस्तावेज पूरे नहीं रखे हैं वे वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा पालिसी, प्रदूषण पर्ची, लाइसेंस व हेलमेट अपने साथ जरूर रखें। यही नहीं गाड़ी चालक भी बिना सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलाएं, सड़क दुर्घटना के समय में सीट बेल्ट रामबाण का काम करती है। यातायात नियमों का पालन करके आप पुलिस नाके से आराम से अपने दस्तावेज दिखाकर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी