एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रंजीत ¨सह अकेडमी के बैच 8 से

कॉलेज रोड पर स्थित एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रंजीत ¨सह एकेडमी के बैच 8 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे हैं। एजुकेशन व‌र्ल्ड की मैने¨जग पार्टनर सोनिया स'चर ने बताया कि महाराजा रंजीत ¨सह अकेडमी पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:46 PM (IST)
एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रंजीत ¨सह अकेडमी के बैच 8 से
एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रंजीत ¨सह अकेडमी के बैच 8 से

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कॉलेज रोड पर स्थित एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रंजीत ¨सह एकेडमी के बैच 8 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे हैं। एजुकेशन व‌र्ल्ड की मैने¨जग पार्टनर सोनिया सच्चर ने बताया कि महाराजा रंजीत ¨सह अकेडमी पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें लगभग नामात्र फीसों पर एनडीए की तैयारी करवाई जाती है और इस परीक्षा में 10वीं कक्षा में पढ़ते छात्र भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को मुख्य रखते हुए संस्था में दाखिला शुरु कर दिया गया है और भारी भीड़ को देखते हुए दाखिला पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संस्था में मैथ्स. रीज¨नग और इंगलिश के विषय माहिर अध्यापकों द्वारा तैयारी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को पुराने पेपरों की रीविजन भी करवाई जाती है जोकि संस्था के विद्यार्थियों की सफलता का राज है।

chat bot
आपका साथी