कृषि कानूनों के विरोध में शिवसेना बाल ठाकरे ने भरी हुंकार

शनिवार का दिन शहर में धरने-प्रदर्शनों का रहा। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व किसानों जत्थेबंदियों की ओर से शहर में कई जगह धरने प्रदर्शन कर रैलियां निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 03:28 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 03:28 PM (IST)
कृषि कानूनों के विरोध में शिवसेना बाल ठाकरे ने भरी हुंकार
कृषि कानूनों के विरोध में शिवसेना बाल ठाकरे ने भरी हुंकार

संवाद सूत्र, बटाला : शनिवार का दिन शहर में धरने-प्रदर्शनों का रहा। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व किसानों जत्थेबंदियों की ओर से शहर में कई जगह धरने प्रदर्शन कर रैलियां निकाली गई। ऐसा ही धरना प्रदर्शन शिवसेना बाल ठाकरे की ओर से पंजाब उपाध्यक्ष रमेश नैयर के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी के सामने पुडा कांप्लेक्स में किया गया। इसमें रमेश नैयर ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए किसान विरोधी कृषि कानूनों को बिना किसी देरी के वापस लेने की बात कही।

जिला प्रधान विक्की त्रेहन ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले ही नोटबंदी व जीएसटी लगाने के कारण व्यापार खत्म हो चुका है। अब रही -सही कसर कृषि कानूनों के विरोध में धरने दे रहे किसानों के कारण निकल रही हैं। दोनों नेताओं ने आठ दिसंबर को किसान यूनियनों द्वारा दी गई भारत बंद की काल का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना बाल ठाकरे अन्नदाता के लिए हर कुर्बानी करने को तैयार है और किसान के साथ कंधे से कंधा मिला कर हर मैदान पर डटी है। इस अवसर पर संजीव कुमार, सनी ,गुरमीत सिंह, रंजीत, डॉक्टर निरंजन सिंह, अंकुश महाजन, रूपलाल, अर्शदीप, मनोहर लाल, समीर कुमार, युवराज आदि थे।

वहीं लोक इंसाफ पार्टी ने शनिवार को जालंधर रोड सुखा सिंह मेहताब चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति अंबानी और अडानी का पुतला फूंका ।किसानों के पक्ष में समर्थन देते हुए लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्का प्रधान विजय त्रेहन के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते हुए कुछ समय के लिए धरना दिया। इस मौके पर विजय त्रेहन ने कहा केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी अपनाई जा रही हैं। जिनको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी