गांव में बाहर से आए लोगों की जानकारी 104 पर दें

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी गुरदासपुर ने वृद्ध आश्रम बटाला में बुजुर्गो को स्पेशल जागरूकता सेमिनार लगाकर कोरोना से बचाव संबंधी जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:51 PM (IST)
गांव में बाहर से आए लोगों की जानकारी 104 पर दें
गांव में बाहर से आए लोगों की जानकारी 104 पर दें

संवाद सहयोगी, बटाला : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी गुरदासपुर ने वृद्ध आश्रम बटाला में बुजुर्गो को स्पेशल जागरूकता सेमिनार लगाकर कोरोना से बचाव संबंधी जागरूक किया। पीएलवी रणजोध सिंह बल्ल और राहुल सभ्रवाल ने वृद्ध आश्रम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के लिए कहा।

टीम सदस्यों ने उपस्थित बुजुर्गो को पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाने, मास्क पहनने, 20 सेकेंड के लिए हाथों को साबुन से धोने, सावर्जनिक स्थानों पर ना थूकने, बच्चों/बुजुर्गो को सावर्जनिक जगहों पर ना जाने दे, आदि सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ गांव में से बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी जिला प्रशासन, नजदीकी पुलिस थाने, हेल्थ विभाग या टोल फ्री नंबर 104 में सूचित करने प्रति भी अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी