लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक : डीसी

मिशन फतेह के तहत महिला व बाल सुरक्षा विभाग ने जिला गुरदासपुर में घर-घर कोरोना से बचाव प्रति जागरूकता फैलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:27 PM (IST)
लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक : डीसी
लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक : डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मिशन फतेह के तहत महिला व बाल सुरक्षा विभाग ने जिला गुरदासपुर में घर-घर कोरोना से बचाव प्रति जागरूकता फैलाई। इस दौरान शारीरिक दूरी बरकरार रखने, मास्क पहनने और बार-बार साबुन-पानी से हाथ धोने आदि सावधानियां बरतने संबंधी प्रेरित किया गया। साथ ही जागरूकता पंफ्लेट और मास्क भी बांटे गए।

डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि 2054 आंगनबाड़ी वर्करों और 2020 आंगनबाड़ी हेल्परों ने अपने क्षेत्र अधीन आते घरों का दौरा कर लोगों को कोरोना वायरस बचाव संबंधी सतर्कता बतरने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कोवा एप पर मिशन फतेह योद्धाओं की अंकों के आधार पर चुनाव होगा, इसलिए मुकाबेल में हिस्सा लेने हेतु कोवा एप डाउनलोड करें। मिशन योद्धा स्पेशल टी-शर्ट और सीएम के हस्ताक्षर वाला सर्टिफिकेट से सम्मानित होंगे। मिशन फतेह को सफल बनाने के लिए शारीरिक दूरी, मास्क पहनने, निरंतर हाथ धोने जैसी सावधानियां बरतने को रोजाना जिंदगी का हिस्सा बनाने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी