प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित कर किया सम्मानित

स्थानीय नागरिक सुरक्षा की तरफ से कॉमन सर्विस सैंटर पुलिस लाईन रोड में जागरूकता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:48 PM (IST)
प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित कर किया सम्मानित
प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित कर किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बटाला :

स्थानीय नागरिक सुरक्षा की तरफ से कॉमन सर्विस सैंटर पुलिस लाईन रोड में जागरूकता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य मेहमान गुरसेवक सिंह कंपनी कमांडर नंबर-2 बटालियन पंजाब होम गार्ड व मेहमान सीडी वार्डन के हरबख्श सिंह, दलजिदर सिंह समेत टीम सिविल डिफैंस विद्यार्थी व अन्य नागरिक उपस्थित हुए।

इस मौके मुख्य मेहमान गुरसेवक सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत बेसिक कंप्यूटर कोर्स एंड डिजीटल लिटरेसी कर चुके कोर्स के साथ स्वरोजगार में मदद मिलेगी, खास करके वर्क फ्राम होम। कोर्स कर ,सीख चुके विद्यार्थी कहीं बाहर कंप्यूटर जॉब करने के लिए काबिल हो गए है। यह कोर्स भारत सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त है। अन्य नौजवानों को इस कोर्स का लाभ उठाना चाहिए।

हरबख्श सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वलंटियर की तरफ से किसी भी आपदा मौके प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए निडर और साहसी सेवा पर समय-समय सुरक्षा संबंधी जागरूक कैंप व अन्य समाजिक कार्य किए जाते है। उन्होंने उनसे नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने और नागरिक सुरक्षा के सदस्य बनने का भी आग्रह किया।

उन्होंने आगे कहा कि इन सेवाओं के एवज में जयपुर (राजस्थान) से नेशनल सेफ्टी प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीओ) द्वारा प्रशंसा पत्र जारी करके जहां बटाला नागरिक सुरक्षा का मान बढ़ाया गया, साथ ही विभाग पंजाब होम गा‌र्ड्स और नागरिक सुरक्षा का नाम भी रोशन हुआ। अंत में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और सीडी स्वयंसेवकों को सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्रभारी दलजिदर सिंह ने नेशनल सेफ्टी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीओ) जयपुर (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एके सिंह और अमर सिंह राठौर को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी