रास्ते के विवाद में पिता-पुत्र पर दातर से किया हमला

थाना श्री हरगोबिदपुर के अंतर्गत आते गांव चीमाखुड़ी में रास्ते को लेकर एक निहंग परिवार पर जानलेवा हमला किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:56 PM (IST)
रास्ते के विवाद में पिता-पुत्र पर दातर से किया हमला
रास्ते के विवाद में पिता-पुत्र पर दातर से किया हमला

जागरण संवाददाता, बटाला : थाना श्री हरगोबिदपुर के अंतर्गत आते गांव चीमाखुड़ी में रास्ते को लेकर एक निहंग परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। मंगलवार रात को तीन कारों में आए लगभग 23 आरोपितों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए पिता-पुत्र पर दातर से कई वार किए। घर की बहू को भी लात-घूंसे जड़े। घटना में घायल पिता को सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र को अमृतसर रेफर किया गया है। उसकी हालत काफी नाजुक है।

पुलिस ने पीड़ित पलविदर कौर के बयान पर इंदरजीत सिंह, अमरिदर सिंह, उसके बेटे दविदर सिंह सहित 23 आरोपितों के खिलाफ इरादे-ए-कत्ल का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपित फरार हैं। पलविदर कौर ने बताया कि उनका पति सरबजीत सिंह किसान हैं। कथित आरोपितों के खेत से उनकी मोटर का रास्ता निकलता था। उन्होंने उसे बंद कर दिया। रास्ता खोलने के लिए बोला तो उनके साथ विवाद करने लगे। ससुर ने समझाया तो भड़क गए। मंगलवार रात को घर में पति और ससुर खाना खा रहे थे। इस दौरान तीन कारों में उनके घर आकर आरोपितों ने धावा बोल दिया। सभी के हाथ में तेजधार हथियार थे। आते ही आरोपितों ने पति और ससुर को जमीन पर लिटाकर उनके सिर पर दातर से वार करने शुरू कर दिए। ससुर के सिर पर दो वार किए तो वे बेहोश हो गए, जबकि पति के बेहोश होने के बाद भी आरोपितों ने 23 वार किए। शोर मचाने के लिए वह भागने लगी तो आरोपितों ने हाथ पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। पेट पर लात-घूसे भी मारे। गांववासी इकट्ठा हुए तो सभी हमलावर फरार हो गए। बच्चों को कमरे में बंद कर बचाया

पीड़ित परिवार के घर में छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। पलविदर कौर के मुताबिक जब हमलावर उनके घर में घुसे तो उन्होंने अपने दो जुड़वा बच्चे डेढ़-डेढ़ और छह साल की बेटी को कमरे में बंद कर दिया। हमलावरों ने उससे कमरे की चाबी मांगी तो उसने देने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपितों ने उन्हें थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिया। बच्चे कमरे के भीतर चीखते रहे। गांव में खौफ का माहौल

इस घटना के बाद गांव में बुधवार पूरे दिन खौफ का माहौल रहा। लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। हालांकि गांव में पूरे दिन पुलिस की गश्त रही ताकि फिर से दोबारा आरोपित हमला न कर दें। हमलावर अपने घरो के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे आरोपित : जांच अधिकारी

थाना श्री हरगोबिदपुर के एसआइ जतिदर सिंह ने बताया कि कथित हमलावरों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा निरंतर छापेमारी जारी है। किसी भी समय में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। आरोपितों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

chat bot
आपका साथी