विद्यार्थियों को आकर्षित करेंगी कलाकृतियां

गांव लक्खनकलां के भाई गुरदास माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन बलबीर सिंह काहलों के दिशा-निर्देशों पर अध्यापकों द्वारा पेंटिग करके बनाई जा रही कलाकृतियां विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:54 PM (IST)
विद्यार्थियों को आकर्षित करेंगी कलाकृतियां
विद्यार्थियों को आकर्षित करेंगी कलाकृतियां

संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव लक्खनकलां के भाई गुरदास माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन बलबीर सिंह काहलों के दिशा-निर्देशों पर अध्यापकों द्वारा पेंटिग करके बनाई जा रही कलाकृतियां विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। प्रिसिपल बलजिदर कौर ने बताया कि सात माह से कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद था। अब स्कूल खुल चुका है। अध्यापकों की ओर से अलग तरीके से स्कूल को सुंदर बनाने के लिए कलाकृतियों और स्लोगनों की पेंटिग बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अध्यापकों की ओर से तैयार की गई कलाकृतियां व स्लोगन संबंधी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें पहले स्थान पर आने वाले को दस हजार, दूसरे को पांच हजार और तीसरे को तीन हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे। इस मौके पर चेयरमैन बलजिदर सिंह काहलों, ड्राइंग अध्यापक एसपी सिंह, शिवपाल सिंह, प्रभजोत काहलों, प्रिया, मनदीप कौर, बलजिदर कौर, जगबीत कौर, मनदीप कौर, कुलबीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी