दौड़ में सहजप्रीत और परमजोत, शाटपुट में गुरतेज और हरमनप्रीत प्रथम

निकटवर्ती गांव कंडीला के सरकारी हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व वार्षिक खेल प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:28 PM (IST)
दौड़ में सहजप्रीत और परमजोत, शाटपुट में गुरतेज और हरमनप्रीत प्रथम
दौड़ में सहजप्रीत और परमजोत, शाटपुट में गुरतेज और हरमनप्रीत प्रथम

संवाद सहयोगी, कादियां : निकटवर्ती गांव कंडीला के सरकारी हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व वार्षिक खेल प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें गांव के सरपंच तजिदर सिंह व पंचायत सदस्य शिदपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अध्यापिका वरिदर पाल कौर व स्कूल स्टाफ द्वारा ने इनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा शमा रोशन करने के बाद खेल दिवस की शुरुआत की गई।

सीनियर विग के विद्यार्थियों की 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में सहजप्रीत सिंह व परमजोत कौर, लांग जंप में सहजप्रीत सिंह व नवनीत कौर, शाटपुट में गुरतेज सिंह व हरमनप्रीत कौर, स्लो साइक्लिग में प्रभजोत कौर व अजय प्रीत सिंह प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर विग में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में सिमरनप्रीत कौर व जगदीप सिंह, सैक रेस में हरजिदर सिंह, नीडल रेस में नवदीप कौर, लेमन रेस में महकप्रीत कौर प्रथम स्थान पर रहे। पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तजिदर सिंह और शिदपाल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिदपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि खेलें आज के युग में जीवन का अभिन्न अंग हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने हेड मिस्ट्रेस वरिदर पाल कौर तथा उनके स्टाफ की प्रशंसा भी की। कोच परमजीत सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अंत में मुख्य अध्यापिका ने मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ हरजिदर सिंह, बलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, जसविदर सिंह, सवनीत कौर, रमेशलाल, चंद्रकांता, जोगिदर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी