केंद्रीय वेतन कमिशन के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन

पंजाब के शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब राज्य के नए अध्यापकों पर केंद्रीय वेतन कमिशन लागू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:35 PM (IST)
केंद्रीय वेतन कमिशन के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन
केंद्रीय वेतन कमिशन के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : पंजाब के शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब राज्य के नए अध्यापकों पर केंद्रीय वेतन कमिशन लागू होगा। इससे नए भर्ती होने वाले अध्यापकों का वेतन कम हो जाएगा। इस फैसले से राज्य के अध्यापकों में रोष है। पुराने अध्यापकों को अंदेशा है कि केंद्रीय वेतन कमिशन सभी अध्यापकों पर सरकार किसी समय भी लागू कर सकती है। इससे उनका वेतन भी कम हो जाएगा। इस फैसले के विरोध में गवर्नमेंट टीचर्ज यूनियन पंजाब व एलिमेंट्री टीचर्ज यूनियन ने इस आदेश की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान कुलदीप पूरोवाल व सुखराज सिंह काहलों ने कहा कि केंद्र के वेतन कमिशन को लागू नहीं होने दिया जाएगा। एक तरफ पंजाब सरकार ने किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास किए हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्र का वेतन कमिशन लागू करके युवाओं का शोषण करने का पत्र जारी कर दिया गया है। इस मौके पर तेजिदर सिंह शाह, अनिल कुमार, सुखविदर सिंह रंधावा, कमल कुमार, जसबीर सिंह, जगजीत सिंह, परमजीत सिंह, सरबजीत सिंह, मेहताब सिंह, पवन कुमार, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी