आंगनबाड़ी वर्करों ने पेंशन रिकवरी करने का किया विरोध

गलत तरीके से लगी पेंशनों की रिकवरी आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा करने के आदेशों का आंगनवाड़ी यूनियन सीटू ने बायकाट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 03:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 03:06 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने पेंशन रिकवरी करने का किया विरोध
आंगनबाड़ी वर्करों ने पेंशन रिकवरी करने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, कलानौर : गलत तरीके से लगी पेंशनों की रिकवरी आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा करने के आदेशों का आंगनवाड़ी यूनियन सीटू ने बायकाट किया है। आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन सीटू के ब्लाक प्रधान कुलविदर कौर व ब्लाक महासचिव इंद्रजीत कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर पेंशन रिकवरी का डटकर विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि पिछले समय में विभिन्न कैटगरियों से संबंधित पेंशनर ग्राम पंचायतों के अलावा सेहत विभाग व काननूगो विभाग द्वारा लगाई गई थी। मगर गलत तरीके से लगाई गई पेंशनों की रिकवरी आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा करने के चलते आंगनबाड़ी वर्करों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि इनकी रिकवरी प्रशासन पेंशन लगाने वाले संबंधित अधिकारियों की ग्राम पंचायतों से करवाए।

chat bot
आपका साथी