आंगनबाड़ी वर्करों ने विधायक के घर के सामने किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा ब्लाक श्री हरगोबिन्दपुर की अध्यक्ष सर्बजीत कौर की अगुआई में किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:58 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने विधायक के घर के सामने किया प्रदर्शन
आंगनबाड़ी वर्करों ने विधायक के घर के सामने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बटाला :

आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा ब्लाक श्री हरगोबिन्दपुर की अध्यक्ष सर्बजीत कौर मीके के नेतृत्व में अपनी जायज मांगों को लेकर विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी के घर के समक्ष भूख हड़ताल करते हुए पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया।

इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए सर्बजीत कौर मीके ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन इसके बावजूद भी पंजाब सरकार द्वारा वर्करों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके चलते वर्करों में सरकार प्रति भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इसी रोष स्वरूप आज उनके द्वारा प्रादेशिक कमेटी व प्रादेशिक अध्यक्ष हरगोबिन्द कौर के दिशा निर्देशानुसार विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी के घर के समक्ष भूख हड़ताल रखी है। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी सेंटरों के तीन से छह वर्ष तक के बच्चे जोकि सरकार ने 2017 में छीनकर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भेज दिए थे को हुए समझौते के अनुसार वापिस सेंटरों में भेजा जाए, आंगनबाड़ी वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए, पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को हरियाणा पैट्रन पर मान भत्ता दिया जाए, एनजीओ अधीन कार्यरत वर्करों हेल्परों को विभाग अधीन लाया जाए, वर्करों को स्मार्ट फोन दिए जाए, उत्साहवर्धक राशि क्रमश: वर्कर व हैल्पर को 500 से 250 रुपये दी जाए, सर्कल मीटिग का किराया 200 रुपये दिया जाए, पीएमवीआइ के 2017 के बकाया पड़े पैसे जारी किए जाए, ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए व राशन बनाने के लिए दिए जाते पैसे प्रति लाभार्थियों को 40 पैसे की बजाए एक रुपया दिया जाए। इस अवसर पर वर्करों ने विधायक लाडी के पुत्र हरविन्द्र सिंह हैरी को मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने वर्करों की मांगों तरफ जल्द ध्यान न दिया तो संघर्ष को अधिक तेज किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त हरजीत कौर, रविन्द्र कौर श्रीहरगोबिन्दपुर, सुरिंद्र कौर श्रीहरगोबिन्दपुर, कुलविंद्र कौर, गुरविन्द्र कौर, परमजीत कौर, जसवंत कौर, सतबीर कौर, दविन्द्र कौर आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी