आंगनबाड़ी वर्करों ने कोरोना को लेकर किया जागरूक

(कोविड -19) के प्रभाव को खत्म करने और इसकी चेन को बनने से रोकने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:42 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने कोरोना को लेकर किया जागरूक
आंगनबाड़ी वर्करों ने कोरोना को लेकर किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बटाला : (कोविड -19) के प्रभाव को खत्म करने और इसकी चेन को बनने से रोकने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई जा रही है। कोरोना महामारी को मिटाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन फतेह के तहत डीसी मोहम्मद इश्फाक के निर्देश पर महिला और बाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस और मिशन फतेह की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर गए।

उन्होंने कोरोना योद्धा बनने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ वीरेंद्र सिंह गिल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मददगार लोगों को कोविड -19 के खतरों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तहसील बटाला के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका मिशन फतेह और कोवा ऐप के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए घर-घर जा रही है।

chat bot
आपका साथी