आंगनबाड़ी वर्करों का धरना 30वें दिन भी जारी

आंगनबाड़ी वर्करों का कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के घर के बाहर चल रहा धरना वीरवार को 30वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:17 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों का धरना 30वें दिन भी जारी
आंगनबाड़ी वर्करों का धरना 30वें दिन भी जारी

संवाद सूत्र, दीनानगर : आंगनबाड़ी वर्करों का कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के घर के बाहर चल रहा धरना वीरवार को 30वें दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता हरपिदर कौर, जगदीश कौर, रणजीत कौर, कोमलप्रीत कौर ने की।

पंजाब प्रधान हरजीत कौर ने कहा कि भले ही आज धरने को 30 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिर भी वर्करों का हौसला बुलंद है। उन्होंने कहा कि वर्कर भीख नहीं मांग रहे बल्कि अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार जानबूझकर उनकी मांगों की तरफ ध्यान देने की बजाय अनदेखा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती उनका संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सदस्यों की संख्या कम की गई है। इस मौके पर वरिदर कौर बाजवा, गुरमिदर कौर, सुखराज कौर और प्रिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी