आंगनबाड़ी वर्करों ने मंत्री अरुणा चौधरी के खिलाफ की नारेबाजी

कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी की रिहायश के बाहर आंगनबाड़ी वर्करों का चल रहा धरना शुक्रवार को 31वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:54 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने मंत्री अरुणा चौधरी के खिलाफ की नारेबाजी
आंगनबाड़ी वर्करों ने मंत्री अरुणा चौधरी के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सूत्र, दीनानगर : कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी की रिहायश के बाहर आंगनबाड़ी वर्करों का चल रहा धरना शुक्रवार को 31वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान अमृतसर सुखजिदर कौर और ब्लाक प्रधान रजिदर कौर ने की। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सड़क के बीच कैबिनेट मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई और मंत्री पर उनकी मांगों को अनदेखा करने के आरोप लगाए।

पंजाब प्रधान हरजीत कौर ने बताया कि आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी यूनियन मंत्री के हलके में अलग अलग गांवों में झंडा मार्च करेगी। इस मौके पर गुरविदर कौर, हरजिदर कौर, गुरदीप कौर, निर्मल कौर, दविदर कौर, कुलविदर कौर, मनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी