आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

आंगनबाड़ी वर्करों ने पंजाब सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गांव नानोवाल कलां में पंजाब सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:19 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, काहनूवान : आंगनबाड़ी वर्करों ने पंजाब सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गांव नानोवाल कलां में पंजाब सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता प्रधान गुरप्रीत कौर व जसविदर कौर ने की।

वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार आंगनबाड़ी सेंटरों में पढ़ते बच्चे प्री प्राइमरी स्कूलों मे भेज दिए हैं। वहीं पंजाब सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर के पिछले तीन वर्षो से बनते मानभत्ते भी रोके हुए हैं। इससे आंगनबाड़ी वर्कर आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुके हैं। उनकी अहम मांग है कि वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर मनजिदर कौर, गुरप्रीत कौर, जसविदर कौर, कुलविदर कौर, जगदीश कौर, मलकीत कौर, हरजीत कौर, बलजीत कौर, मनजीत कौर, रवेल सिंह, गुरचरण सिंह, डा. कमलजीत सिंह, भूपिदर कौर, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी