आंगनबाड़ी वर्करोंने कांग्रेसी विधायक के घर के सामने किया प्रदर्शन

आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की प्रदेश कमेटी व प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्ष्ता में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:04 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करोंने कांग्रेसी विधायक के घर के सामने किया प्रदर्शन
आंगनबाड़ी वर्करोंने कांग्रेसी विधायक के घर के सामने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर :

आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की प्रदेश कमेटी व प्रदेशाध्यक्ष हरगोबिद कौर के दिशानिर्देशों पर शनिवार को आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों ने हलका विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा के आवास के सामने भूख हड़ताल की। इस दौरान वर्करों ने श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया। इसके बाद मांगों को लेकर ब्लाक प्रधान सुनीरमल कौर की अध्यक्षता में हलका विधायक के जरिए पंजाब सरकार को मांगपत्र भेजा गया।

ब्लाक प्रधान सुनीरमल कौर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी बहुत से धरने प्रदर्शन किए गए, मगर कोई भी मांग नहीं स्वीकार की गई। अब कांग्रेसी विधायकों को नींद से जगाने के लिए भूख हड़ताल की गई है। उन्होने मांग की कि आंगनवाड़ी सेंटरों से छीने हुए बच्चे वापिस किए जाए और वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्ज दिया जाए। पंजाब की वर्करों व हेल्परों को हरियाणा पैटर्न पर मानभत्ता दिया जाए। आंगनवाड़ी सेंटरों के लाभार्थियों के लिए राशन पहले की तरह ही वर्करों को सेंटरों में दिया जाए और ठेकेदारी सिस्टम का संगठन कड़ा विरोध करेगी। इस मौके पर राजिदर कौर, परमजीत कौर, दलजीत कौर, रचना, सरबजीत कौर, दलबीर कौर, सुरिदर कौर, सुख, सुखमन कौर, सुदेश, सुमन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी