आंगनबाड़ी यूनियन ने मंत्री के घर के बाहर फूंका पंजाब सरकार का पुतला

पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के दौरान मानभत्ते में बढ़ोत्तरी न किए जाने के विरोध में आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ने समाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के निवास के बाहर पंजाब सरकार का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 07:02 PM (IST)
आंगनबाड़ी यूनियन ने मंत्री के घर के बाहर फूंका पंजाब सरकार का पुतला
आंगनबाड़ी यूनियन ने मंत्री के घर के बाहर फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, दीनानगर : पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के दौरान मानभत्ते में बढ़ोत्तरी न किए जाने के विरोध में आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ने समाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के निवास के बाहर पंजाब सरकार का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन की जिला प्रधान सुमन लत्ता ने की। इस मौके पर गुरदासपुर व पठानकोट से वर्करों ने शामिल होकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

प्रधान सुमन लत्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस बार भी आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों के मानभत्ते में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने कुछ देने की बजाए उल्टा जो पैसे अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार ने बढ़ाए थे, वो भी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी ने कुछ दिन पहले ही संगठन के नेताओं की बैठक बुलाकर आश्वासन दिलाया था कि बजट सेशन के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों के मानभत्ते में बढ़ोत्तरी किए जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने फैसले पर गौर करें और उनके मानभत्ते में हरियाणा पैट्रर्न पर बढ़ोत्तरी करें। यदि ऐसा न किया गया तो संगठन अपने संघर्ष को तेज करती हुए सरकार के नाक में दम कर देगी। इस मौके पर ब्लाक प्रधान नरेश कुमारी, गुरमीत कौर, सुनिर्मल कौर, राम प्यारी, आशा रानी, रीना, अन्नू, उर्मिला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी