विधायक लाडी की कोठी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक बटाला और श्री हरगोबिदपुर की ओर से विधायक बलविदर सिंह लाडी की कोठी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:40 AM (IST)
विधायक लाडी की कोठी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया
विधायक लाडी की कोठी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया

संवाद सहयोगी, बटाला : आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक बटाला और श्री हरगोबिदपुर की ओर से विधायक बलविदर सिंह लाडी की कोठी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खून से लिखा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम विधायक के बेटे को सौंपा गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों-हेल्परों ने मांग की कि आंगनबाड़ी सेंटरों के 3 से 6 साल के बच्चे जो साल 2017 में छीनकर जो सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भेज दिए गए थे, को समझौते के अनुसार वापस सेंटरों में भेजा जाए। नर्सरी टीचरों का दर्जा आंगनबाड़ी वर्करों को दिया जाए। पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को हरियाणा पैटर्न पर मान भत्ता दिया जाए। एनजीओ अधीन काम करती वर्करों व हेल्परों को मुख्य विभाग अधीन लिया जाए। इस मौके ब्लाक श्री हरगोबिदपुर की प्रधान सरबजीत कौर, ब्लाक बटाला की प्रधान रणजीत कौर, परमजीत कौर, जसपाल कौर, रजवंत कौर, हरबीर कौर, कवलदीप कौर, कुलजीत कौर, पलविदर कौर मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी