धान की खरीद के मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल : डीसी

जिला प्रशासन की ओर से किसानों की फसल धान खरीदने व उठाने के सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:22 PM (IST)
धान की खरीद के मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल : डीसी
धान की खरीद के मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल : डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिला प्रशासन की ओर से किसानों की फसल धान खरीदने व उठाने के सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। किसानों को मंडियों में कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। ये बातें डीसी मोहम्मद इशफाक ने कही। डीसी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे धान की फसल अच्छी तरह सुखा कर मंडियों में लाकर आएं। उन्होंने किसानों को कहा कि वे 17 प्रतिशत नमी तक धान मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी फसल तुरंत मंडियों में से खरीदी जा सके। मंडियों में किसानों के बैठने की सुविधा, पीने का साफ पानी, मंडियों की सफाई, लाइटें व तिरपालों का सुचारू ढंग से प्रबंध किया गया है। बारदाने की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। डीएफएससी कक्कड़ ने बताया कि जिले में कुल 95 मंडियां है। 25 अस्थाई तौर पर मंडियां स्थापित की गई हैं। इस साल मंडियों में छह लाख 85 हजार 327 मीट्रिक टन धान आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी