बूचड़खाना बंद होने के बाद अब आदमखोर कुत्तों का आतंक

जिन जानवरो को मांस खाने की आदत पड़ जाए वह इंसान के लिए भी आदमखोर बन जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:46 PM (IST)
बूचड़खाना बंद होने के बाद अब आदमखोर कुत्तों का आतंक
बूचड़खाना बंद होने के बाद अब आदमखोर कुत्तों का आतंक

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

जिन जानवरो को मांस खाने की आदत पड़ जाए वह इंसान के लिए भी आदमखोर बन जाता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामले में गुरदासपुर के थाना धारीवाल के अधीन आते गांव कल्याणपुर में चल रहे अवैध बूचड़खाने को पुलिस ने बंद करवा दिया है। कुछ लोगों ने रातों-रात जेसीबी की मदद से उक्त बूचड़खाने को गिराकर वहां पर कंकाल जमीन में दबा दिए हैं। ऐसे में इस इलाके में घूमने वाले आदमखोर कुत्ते जिन्हें कच्चा मांस खाने की आदत पड़ी हुई थी, अब लोगों के बच्चों को अपना निशाना बनाएंगे।

आसपास के लोगों में अब इस बात को लेकर भारी दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह बूचड़खाना चलता था वहां पर करीब दो दर्जन से अधिक आवारा कुत्ते रहते थे। अब बूचड़खाना बंद होने के बाद ये आदमखोर कुत्ते लोगों को अपना निशाना बनाएंगे। काटने को दौड़ते हैं कुत्ते

दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान गांव के निवासी दिलावर सिंह, मलकीत कुमार, महिला पुष्पा रानी आदि ने बताया कि जब से बूचड़खाना यहां पर उठाया गया है तब से आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि कुत्ते काटने को दौड़ते हैं, लेकिन गनीमत यह है कि लोग अभी तक फिलहाल उनसे बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को भी बाहर खेलना मुश्किल हो चुका है। प्रशासन तुरंत करें कार्रवाई : रोहित महाजन

जिस जगह पर गाय को जिदा काटा जाता था वहां पर बचा कुछा मांस दरिदे इन कुत्तों को डाल देते थे। ये कुत्ते अब आदमखोर हो चुके हैं। ऐसे में इन कुत्तों को पकड़ना अत्यंत जरूरी है यह कहना है। शिवसेना पंजाब के यूथ विग प्रधान रोहित महाजन ने कहा कि पशुपालन विभाग, जिला प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए बूचड़खाने के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ना चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत भी देंगे।

chat bot
आपका साथी