बब्बेहाली ने लड्डू बांट मनाई गठबंधन की खुशी

शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने अकाली दल व बसपा में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर हुए समझौते के लिए सुखबीर सिंह बादल व मायावती का आभार व्यक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:07 PM (IST)
बब्बेहाली ने लड्डू बांट मनाई गठबंधन की खुशी
बब्बेहाली ने लड्डू बांट मनाई गठबंधन की खुशी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने अकाली दल व बसपा में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर हुए समझौते के लिए सुखबीर सिंह बादल व मायावती का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस समझौते पर शिरोमणि अकाली दल के एजीएम माल गुरदासपुर स्थित मुख्य दफ्तर में सीनियर अकाली वर्करों व बसपा कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटकर खुशी व्यक्त की। बब्बेहाली ने कहा कि यह समझौता पंजाब में सारे राजनीतिक समीकरण बदल देगा। इस समझौते के तहत पंजाब में 20 विधानसभा हलकों से बसपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सोच व नीतियां काफी हद तक मेल खाती हैं। दोनों पर्टियां हक सच व दबे कुचले लोगों के हित की बात करती हैं। बब्बेहाली ने बताया कि गुरदासपुर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ेगा। जबकि पठानकोट जिले की तीनों विधानसभा सीटों भोआ, पठानकोट, सुजानपुर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर त्रिलोक डुगरी, जतिदर सिंह पप्पा, जगजीत सिंह,अशोक नय्यर, कुलदीप, रजिदर सिंह, रघबीर सिंह, गुलशन सैनी, बाबी महाजन, संतोष महाजन, साहिब कौर, दर्शना देवी, विद्या, कमलजीत चावला, कुलविदर सिंह चिट्टी, दलबीर सिंह, सर्बजीत लालिया, रविदर सिंह यूके, जसविदर सिंह बहरामपुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी