गेट पर ही बच्चों को किया गया सैनिटाइज

बटाला में सोमवार को स्कूल खुले लेकिन विद्यार्थियों की संख्या नहीं के बराबर रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:22 PM (IST)
गेट पर ही बच्चों को किया गया सैनिटाइज
गेट पर ही बच्चों को किया गया सैनिटाइज

नरेश भनोट, संजय तिवारी, बटाला

बटाला में सोमवार को स्कूल खुले, लेकिन विद्यार्थियों की संख्या नहीं के बराबर रही। हालांकि तमाम स्कूल प्रबंधन सैनिटाइजर और नियमों का पूरी तरह से पालन करते दिखे।

देस राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधन कमेटी के मेंबर संजीव कुमार ने दावा किया कि उनके स्कूल में नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में 60 विद्यार्थी पहुंचे। दिलचस्प पहलू रहा कि सुबह सात बजे ही सफाई कर्मचारियों और अध्यापकों को स्कूल बुला लिया गया था। गेट पर ही छह-छह फुट की दूरी पर प्रत्येक विद्यार्थी को सैनिटाइज किया गया। मास्क पहनकर और अभिभावकों की अनुमति पत्र लेकर ही विद्यार्थियों अंदर आने की अनुमति दी गई। स्कूल का समय सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक रहा। इसके अलावा बेरिग कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कुछ निजी स्कूल नहीं खुले। एवीएम स्कूल में पहुंचे 15 बच्चे

एवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में से सिर्फ 15 बच्चे ही नौवीं कक्ष से लेकर 12वीं कक्षा तक उपस्थित रहे। यहां भी सैनिटाइज सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी दिखी। इसकी पृष्टि प्रिसिपल जगतपाल महाजन ने की। 27

एक सप्ताह में आने लगेंगे बच्चे : प्रिसिपल अनिल शर्मा

बटाला के लड़कों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तो एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। हालांकि प्रिसिपल सहित पूरा स्टाफ स्कूल में मौजूद था। प्रिसिपल अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने अभिभावकों को मेसैज दिया था कि बच्चों को सोमवार को मास्क डालकर स्कूल भेजें। मगर स्कूल में किसी भी विद्यार्थी की हाजिरी नही रही। उन्होंने दावा किया कि एक सप्ताह के भीतर बच्चे आने लगेंगे। 28

माता-पिता की लिखित परमिशन और बिना मास्क के आए बच्चों को वापस भेजा

निकटवर्ती गांव के सरकारी स्कूल में तैनात मास्टर राजेश महाजन ने बताया कि बटाला वन में पांच हाई स्कूल, पांच सेकेंडरी स्कूल और बटाला टू में चार हाई और पांच सेकेंडरी स्कूल हैं। सोमवार को अधिकतर स्कूलों में बच्चे कम ही आए। जो बच्चे माता-पिता की लिखित परमिशन और बिना मास्क के आए थे उन्हें वापस घर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी