सदियों बाद श्रीराम भक्तों की कामना हुई पूरी: प्रवीण

संवाद सहयोगी गुरदासपुर लंबे समय के बाद राम भक्तों की कामना पूरी हुई है। भगवान श्री रामचं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:48 PM (IST)
सदियों बाद श्रीराम भक्तों की कामना हुई पूरी: प्रवीण
सदियों बाद श्रीराम भक्तों की कामना हुई पूरी: प्रवीण

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

लंबे समय के बाद राम भक्तों की कामना पूरी हुई है। भगवान श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर का शुभारंभ पाचं अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और इस दिन प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य बनता है कि वह इस शुभ अवसर पर अपने घरों व कारोबार वाले स्थानों पर दीपमाला करके इस भव्य का आयोजन का स्वागत करे। यह बातें प्रवीण कुमार प्रधान युवा चेतना मंच गुरदासपुर व जिला सचिव भाजपा गुरदासपुर ने प्रेस नोट में कहीं।

उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के कड़े

संघर्ष व हजारों हिदुओं के बलिदान के बदा यह शुभ अवसर आया है कि अयोध्या में भगवान राम जी के मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह सिर्फ मंदिर निर्माण नहीं है, बल्कि यह हिदुतत्व व हिदुओं की आस्था का निर्माण है। अयोध्या को लेकर देश भर में आंदोलन किए गए, मगर अब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है।

chat bot
आपका साथी