अचीवर्स ने जिदगी में आगे बढ़ने के तरीके बताए

अचीवर्स प्रोग्राम नौजवान पीढ़ी को जिदगी में आगे बढ़ने के लिए नई सीख देने में सफल हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:41 PM (IST)
अचीवर्स ने जिदगी में आगे बढ़ने के तरीके बताए
अचीवर्स ने जिदगी में आगे बढ़ने के तरीके बताए

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : अचीवर्स प्रोग्राम नौजवान पीढ़ी को जिदगी में आगे बढ़ने के लिए नई सीख देने में सफल हुआ है। हर सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियतों के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये बातें एसएसपी रशपाल सिंह ने अचीवर्स प्रोग्राम स्टोरीज आफ द चैंपियन आफ गुरदासपुर के 36वें आडिशन में मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत करते हुए कही। कार्यक्रम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक ने किया। पढ़ाई के साथ करते थे बाडी बिल्डर, जीते कई मेडल : प्रेम चंद

पहले अचीवर्स गांव बब्बरी नंगल के प्रेम चंद डेगरा (मिस्टर यूनिवर्स-बाडी बिल्डर) ने बताया कि पढ़ाई के साथ पहले वे रेसलिग खेलते थे, मगर बाद में बाडी बिल्डर करने लगे। उन्होंने बताया कि 1980 में दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में हुए राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। 1981 में गुरदासपुर में हुए मुकाबले के दौरान गोल्ड मेडल जीता व मिस्टर पंजाब का खिताब भी जीता। 1983 में कराची (पाकिस्तान) में हुए मुकाबले के दौरान गोल्ड मेडल व मिस्टर एशिया का खिताब जीता। 1995 में गोत्तमबर्ग (स्वीडन) में मुकाबले के दौरान चौथा स्थान प्राप्त किया तथा मिस्टर व‌र्ल्ड का खिताब मिला। क्वीनजलैंड (आस्ट्रेलिया), रमीनी (इटली)में गोल्ड मेडल व मिस्टर व‌र्ल्ड का खिताब जीता। 1986 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए। 1990 में पद्मश्री अवार्ड मिला। 1994 में महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किए गए तथा 2003 में इंटरनेशनल फेडरेशन बाडी बिल्डिग व फिटनेस कनाडा के प्रधान द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट मेडल से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुश्किलों से न घबराएं। नशे से दूर रहें और समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान डालें। मेहनत व लगन से पाई जा सकती है मंजिल : वर्षा

दूसरी अचीवर्स बहरामपुर निवासी वर्षा ने बताया कि उसने 12वीं कक्षा साइंस से बीडी पुरी सरकारी सनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, बहरामपुर से 450 अंकों में से 417 अंक (92.66)प्राप्त कर पास की है। अब नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। उसका डाक्टर बनने का सपना है। पढ़ने के लिए अपना टाइम टेबल जरूर बनाएं। पूरी मेहनत व लगन से अपनी मंजिल पाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी