संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ाई शुरू

संत फ्रांसिस स्कूल में पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार 19 अक्टूबर से नौंवी व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करवाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:42 PM (IST)
संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ाई शुरू
संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ाई शुरू

संवाद सहयोगी, बटाला : संत फ्रांसिस स्कूल में पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार 19 अक्टूबर से नौंवी व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करवाई गई है। स्कूल के प्रधानाचार्या फादर पीजे जोसफ ने सरकार की तरफ से जारी हिदायतों मास्क लगाने, अच्छी तरह से हाथ साफ करने, एक-दूसरे से लगभग छह फिट का फासला रखने, सैनिटाजर का इस्तेमाल करने आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

प्राधानाचार्या ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों व अध्यापकों को कोविड-19 जैसी बीमारी से अपना बचाव करने के लिए सरकार की तरफ से दी गई हिदायतों के प्रति वचनबद्ध रहने के लिए कस्म भी दिलवाई। विद्यार्थियों के शरीर का तापमान भी चेक किया गया। स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाजर का प्रबंध किया गया। कक्षाओं में विद्यार्थियों को छह फिट की दूरी पर बैठाया गया। मंगलवार को स्कूल में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी।

chat bot
आपका साथी